सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड में मैजेस्टिक सड़क बन कर तैयार हुआ और मेयर ने किया उद्घाटन | आज इस सड़क के उद्घाटन के अवसर पर एक नंबर वार्ड के पार्षद संजय पाठक, मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए | इस अवसर पर पार्षद संजय पाठक ने बताया कि इस सड़क की मांग काफी दिनों से की जा रही थी, इससे पहले इस सड़क का निर्माण 2012 में किया गया था | कुछ दिनों पहले सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा इस सड़क का शिलान्यास किया गया था और आज मैजेस्टिक सड़क बनकर तैयार है | इस सड़क निर्माण से इलाके के लोग काफी खुश है | इस दौरान शहर के मेयर गौतम देव भी उपस्थित हुए, उन्होंने बताया की शहर के विभिन्न इलाकों में शौचालय का निर्माण किया जाएगा, लाइटों की व्यवस्था की जाएगी, शहर में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है |
लाइफस्टाइल
एक नंबर वार्ड में मैजेस्टिक सड़क बन कर तैयार !
- by Gayatri Yadav
- April 10, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 131 Views
- 8 months ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का
December 1, 2023