सिलीगुड़ी मेफेयर टी रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान सनसनीखेज चोरी |
सिलीगुड़ी मेफेयर टी रिसॉर्ट में दिलीप कल्लनी के बेटे का शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था और इसी शादी समारोह के दौरान यह चोरी की घटना घटित हुई | इस मामले को लेकर माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है | सिलीगुड़ी निवासी दिलीप कल्लनी ने एफआईआर में शिकायत किया है कि, 9 दिसंबर से 12 दिसंबर उनके बेटे श्रीधर कल्लनी का विवाह समारोह मेफेयर टी रिसॉर्ट में चल रहा था | इस शादी समारोह के लिए मेफेयर टी रिसॉर्ट के कई कमरों को बुक किया गया था | 10 दिसंबर को दिलीप कल्लनी की पत्नी रेखा कल्लनी अपने बेटे के शादी समारोह के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर के लगभग 1:00 बजे अपने कमरे से बाहर निकली और शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात के लगभग 10:00 बजे अपने कमरे में गई, लेकिन जैसे ही उन्होंने कमरे की हालत देखी वह चौक गई, क्योंकि कमरे का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और सारे कीमती गहने व नकद भी गायब थे | साथ ही बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था और बाथरूम के अंदर की खिड़की भी खुली थी | उस कमरे से लगभग 70 लाख के गहने और डेढ़ लाख रुपया नगद गायब थे | घटना को लेकर मेफेयर रिसॉर्ट के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, इसके अलावा दिलीप कल्लनी ने मेफेयर टी रिसॉर्ट पर यह आरोप लगाया है कि, लगातार अनुरोध के बावजूद भी मेफेयर के सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे | इस घटना को लेकर दिलीप कल्लनी ने माटीगाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई | दिलीप कल्लनी ने कहा कि,मेरे बेटे की शादी समारोह में यह दुखद घटना घटित हुई, जिसने मेरे परिवार के साथ भावनाओं को भी प्रभावित किया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)