व्यवहारिक जीवन में कार्य और व्यापार करते समय किसी तरह की कठिनाई आने पर लोग उसके निवारण के लिए संबंधित यूट्यूब देखने लग जाते हैं, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके. इसमें कोई शक नहीं है कि गूगल, फेसबुक ,यूट्यूब आदि प्लेटफॉर्म केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि ज्ञान विज्ञान और समाधान का केंद्र भी हैं. परंतु कभी-कभी इन साधनों पर भरोसा करके व्यक्ति को धोखा ही मिलता है. क्योंकि सभी यूट्यूब, फेसबुक तथा दूसरे प्लेटफार्मो पर दी गई जानकारी सही और संपूर्ण हो, इसकी कोई गारंटी नहीं होती है.
एक गलत जानकारी आपको मुश्किल में डाल सकती है. आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. खासकर जब आप कोई जोखिम भरा कार्य करते हैं. उसके लिए यूट्यूब का सहारा लेते हैं. यूट्यूब में दी गई गलत जानकारी आपकी जान भी ले सकती है. इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग सोच समझकर करें और ज्ञान तथा जानकारी हासिल करने के लिए दूसरे स्रोतों का भी इस्तेमाल करें.
इसी से मिलती-जुलती एक घटना प्रकाश में आई है. यह घटना इसी बंगाल की है. मुर्शिदाबाद जिले के सागरपारा की यह घटना लोगों को खबरदार करती है. यहीं 12 वर्षीय विप्लव हलदर रहता था. वह काफी मेधावी, अन्वेषी और मैकेनिकल लड़का था. उसके सपने बड़े बड़े थे. वह भविष्य में एक इलेक्ट्रॉनिक कार निर्माता बनना चाहता था. इसके लिए उसने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी थी. वह संबंधित विषयों की प्रैक्टिकल पढ़ाई करते समय चुनौतियों का समाधान पाने के लिए यूट्यूब देखा करता था. विप्लव के कुछ जानने वाले इलेक्ट्रॉनिक खिलौने की फैक्ट्री चलाते थे. उसका सपना था कि वह भविष्य में स्वयं इलेक्ट्रॉनिक कार बनाए.
अब तक विप्लव संबंधित यूट्यूब देखकर बुनियादी जानकारी हासिल कर चुका था और धीरे-धीरे वह लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था. जरा सी भी कठिनाई आती तो वह यूट्यूब खोलकर देखने लग जाता था और उसमें जो बात बताई जाती थी, उसी के अनुसार वह इलेक्ट्रॉनिक तारों से छेड़छाड़ करने लगता था. कल उसने एक इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने के लिए काम शुरू कर दिया था.
उसने अपने मोबाइल पर संबंधित यूट्यूब खोलकर निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी. वह यूट्यूब देख देख कर काम करने लगा. अब तक तो सब ठीक-ठाक चल रहा था. परंतु जैसे ही उसने इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की तो बीच में कुछ अवरोध आ गया. जिसे दूर करने के लिए उसने अपने मोबाइल पर चल रहे यूट्यूब को watch करना शुरू कर दिया.
फिर वह उसी के अनुसार काम करने लगा. अचानक इलेक्ट्रॉनिक तार में करंट दौड़ने लगा, जिसे वह कार में लगाना चाहता था. इसके स्पर्श से वह झटका खाकर जमीन पर गिर पड़ा. यह देखकर घर वाले घबराए और उसे तुरंत ही अस्पताल ले गए. डोमकल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विप्लव का इलाज शुरू हुआ. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी डोमकल थाने को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस घटना के बाद इलाके में शोक व्याप्त है. माता-पित का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.
खबर समय के जरिए आपको आगाह किया जाता है कि सोशल मीडिया में दी गई जानकारी पूरी तरह सत्य और संपूर्ण हो, यह जरूरी नहीं है. ऐसे में आप समस्या का समाधान पाने के लिए विश्वसनीय डिजिटल मीडिया स्रोतों पर भरोसा करें. प्रसिद्ध लेखकों की मानक पुस्तकें आपका सच्चा साथी है. केवल यूट्यूब, फेसबुक या गूगल ही सब कुछ नहीं है. इसलिए मुश्किलों में समस्या का वास्तविक समाधान पाने के लिए सभी तरह की जानकारी रखें और विश्वसनीय स्रोतों का ही अनुसरण करें. इससे आप सुरक्षित रहेंगे. इसके साथ ही विश्वसनीय और प्रमाणिक जानकारी होगी.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)