8 जुलाई को राज्य भर में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज कूचबिहार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस और माकपा तीनों को ही वोट मत दें क्योंकि कांग्रेस भाजपा की बी टीम है और माकपा को दोबारा आने नहीं देना है. मंच से कांग्रेस और माकपा पर ममता बनर्जी का हमला शायद कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा हो. क्योंकि एक तरफ तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना में सभी दलों का महा जोत बनाना चाहती हैं तो दूसरी ओर पटना से लौटते ही उनके सुर बदलने लगे हैं.
आज चांदामारी ग्राम पंचायत के प्राण नाथ उच्च विद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी को महा घोट बताया. उन्होंने कहा कि लोग भाजपा के बहकावे में ना आए. क्योंकि भाजपा झूठों की पार्टी है. अत: ऐसी पार्टी को वोट ना दें. उन्होंने कांग्रेस और सीपीएम को भी बाय बाय कहने के लिए जनता से अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीन दलों ने हाथ मिलाया है. हम दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ महा जोत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि वह मेरे बारे में अपशब्द कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं उस महाघोट को तोड़ दूंगी और दिल्ली बंगाल में केवल महा जोत होगा.
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार से तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए बाकायदा प्रचार अभियान की कमान संभालने संभालने जा रहे हैं. वे 27 जून को नदिया जिला में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. उनका 27 जून से लेकर 5 जुलाई तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में कई रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. सूत्रों ने बताया कि अभिषेक बनर्जी नादिया, मुर्शिदाबाद, हुगली ,बीरभूम, अलीपुरद्वार और उत्तरी दिनाजपुर में कई रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कई रैलियों को संबोधित कर सकती हैं. हालांकि पार्टी की ओर से अभी इसके बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है.