गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, दार्जिलिंग वाइल्डलाइफ डिवीजन के सुकना रेंज के वन अधिकारियों ने सोमवार 29 मई को सिलीगुड़ी के मिलन मोड़ बाजार इलाके में छापेमारी कर हिरण के तीन सींग के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राकेश बारीक बताया गया है। वन विभाग सूत्रों के अनुसार जब व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली गई और पूछताछ के बाद वन विभाग द्वारा दो और हिरण सींग बरामद किए गए | मंगलवार आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में भेजा गया। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जुर्म
हिरण के सींग के साथ व्यक्ति गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- May 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 676 Views
- 2 years ago