सिक्किम पुलिस पर पश्चिम बंगाल के टैक्सी चालकों को अनावश्यक रूप से पीटने और प्रताड़ित करने के आरोप में टैक्सी चालकों ने बागडोगरा हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। मालूम हो कि, कल सिलीगुड़ी से एक टैक्सी चालक पर्यटकों के साथ सिक्किम गया और पार्किंग को लेकर सिक्किम पुलिस व टैक्सी चालक के बीच झड़प हो गई | आरोप है कि, सिक्किम पुलिस ने उनमें से कुछ लोगों के साथ मार-पीट कि | इस मामले को लेकर माहौल गर्माया हुआ है | टैक्सी चालक इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहते हैं |
घटना
सिक्किम पुलिस और टैक्सी चालक के बीच झड़प के मामले ने पकड़ा तूल !
- by Gayatri Yadav
- May 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 805 Views
- 2 years ago
