January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर!

शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल की है. बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 64000 को भी पार कर गया था. जबकि निफ्टी ने 19000 के स्तर को छू लिया. हालांकि बाजार बंद होते होते निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में गिरावट देखी गई.

एनएसई पर लगभग सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. सबसे ज्यादा मेटल चढ़ा. NIFTY पर सबसे ज्यादा चढने वाले शेयर अडानी इंटरप्राइजेज है जो 5% से ज्यादा चढ़ा है. जानकारों के अनुसार इस साल बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है.इस साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी को सेंसेक्स 61 हजार 167 के स्तर पर था जो अब 64000 को छूने जा रहा है. इस तरह से सेंसेक्स में अब तक 4% से ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है.

जानकारों का मानना है कि निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी अभी जारी रहेगी. कुछ पीछे चलते हैं. 25 जुलाई 1990 को सेंसेक्स ने पहली बार 1000 के स्तर को छुआ था.जबकि 1000 से 10000 तक आने में सेंसेक्स को लगभग 16 साल लग गए. 10000 से 60000 तक के सफर को बाजार ने केवल 15 साल में पूरा कर लिया है.

कुछ प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. इससे पता चलता है कि शेयर बाजार कितनी तेजी से उड़ान भर रहा है. 22 जून को सेंसेक्स 63607.71, इससे पहले 30 जून को 63523 जबकि 1 दिसंबर 2022 को सेंसेक्स 63284 पर बंद हुआ था. 24 सितंबर 2021 को सेंसेक्स ने 60000 का स्तर छुआ था.

आज के बाजार में निफ्टी के टॉप गेनर रहे एचडीएफसी लाइफ, अपोलो अस्पताल और एसबीआई.जबकि सिपला, ब्रिटानिया और टाटा कंजूमर लाल निशान में बंद हुए. बाजार से जुड़े जानकार मानते हैं कि इस साल सेंसेक्स 70000 तक जा सकता है. जबकि निफ्टी 19568 जा सकती है. हालांकि शेयर बाजार की ठीक ठीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *