दार्जिलिंग: दार्जिलिंग के चौक बाजार में रोज बजार हाट को लेकर रौनक बना रहता है, लेकिन आज इस चौक बाजार का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला, यहां हजारों की तादाद में चाय श्रमिक इकट्ठा होकर नारेबाजी के साथ 20% बोनस की मांग कर रहे हैं | इस चौक बाजार में विशाल सभा का आयोजन भी किया गया | जिसके मंच से चाय श्रमिक बोनस को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं | आज दार्जिलिंग में बोनस की मांग में महामार्च का आयोजन किया गया है और इस मार्च में समन पाठक भी उपस्थित हुए | समन पाठक ने आज के महामार्च के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बीते कल श्रमिक भवन में राज्य श्रम विभाग और टी एडवाइजरी बोर्ड के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें 20% की जगह 16% बोनस देने की घोषणा की गई थी, लेकिन श्रमिकों ने इसे नकार दिया | चाय श्रमिक सिर्फ 20% बोनस पर ही राजी होंगे और इसको लेकर आज दार्जिलिंग में महामार्च निकाला गया है | इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस बल भारी संख्या में तैनात है | वही दार्जिलिंग का शांत माहौल श्रमिकों के बोनस की मांग की आवाज से गूंज उठा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)