सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना की पुलिस ने टोटो चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार लोगों को सिलीगुड़ी कोर्ट भेजा गया।
जानकारी अनुसार गिरफ्तार लोगों की पहचान टिंकू बर्मन और गणेश झा के रूप में हुई है, दोनों वार्ड नंबर एक के निवासी बताए गए है | गौरतलब है कि, अपराधी अलग-अलग जगहों से टोटो चोरी करते थे, 27 मई को जंक्शन इलाके से एक टोटो चोरी हो गया था, इस मामले की शिकायत थाने में की गई थी। प्रधाननगर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन की, पुलिस ने वार्ड नंबर 12 से दो लोगों को गिरफ्तार किया | शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि टोटो चोरी के गिरोह का मास्टरमाइंड गणेश झा है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
जुर्म
टोटो चोरी के गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- June 2, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 692 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
जुर्म, उत्तर बंगाल, घटना, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी
तृणमूल नेता ने हत्यारे पिता के चंगुल से दो
April 30, 2025