सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड के पार्षद रंजन शील शर्मा की पहल पर गुरुवार को मायापुर-नवद्वीप धाम की वार्षिक तीर्थयात्रा का शुभारंभ हुआ। हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस यात्रा का आयोजन किया।
इस वर्ष कुल 226 तीर्थयात्री पाँच दिवसीय यात्रा पर निकले। सभी के लिए बस, आवास, भोजन और पूजा की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क की गई। यात्रा की शुरुआत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर की गई, जिसमें स्थानीय लोग, तीर्थयात्री और जिला तृणमूल कांग्रेस के नेता भी उपस्थित रहे।
तीर्थयात्रियों ने भावुक होकर कहा कि आजकल बहुत से बच्चे अपने माता-पिता को इस तरह यात्रा पर नहीं ले जाते, लेकिन रंजन शर्मा ने जिस जिम्मेदारी से सबका ख्याल रखा है, उसके लिए वे कृतज्ञ हैं।
रंजन शील शर्मा ने कहा, “मैं सिर्फ जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि इस वार्ड का हर व्यक्ति मेरा परिवार है। उनके चेहरे पर मुस्कान देखना ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”