सिलीगुड़ी: मेट्रो सिटी की तरह सिलीगुड़ी में भी बिजली की तारें भूमिगत होंगी और इसी के तहत राज्य बिजली विभाग ने शहर के कई वार्डों में पहले चरण का काम शुरू कर दिया है। काम की मौजूदा स्थिति को लेकर मेयर गौतम देब ने बिजली विभाग के साथ बैठक की। इस दिन नगर भवन में नगर प्राधिकार, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के साथ बैठक हुई। इसमें काम के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई । मेयर ने बताया कि, बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा है,पूजा से पहले काम का कुछ हिस्सा पूरा कर लिया जाएगा । कई संकरी सड़कों पर केबल बिछाने में दिक्कतें आयी हैं। उसी इलाके से पानी की पाइप, बिजली की केबल और यहां तक कि केंद्रीकृत गैस लाइन भी बिछायी जाएगी । लेकिन गैस लाइन पर काम करने वाले लोग बैठक में उपस्थित नहीं हुए और उन्हें नगरपालिका की ओर से फिर से पत्र दिया जाएगा।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)