सिलीगुड़ी, 25 जुलाई:बंगला आवास योजना में अनियमितता और कार्य में लापरवाही को लेकर गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर गौतम देव ने की। बैठक में निगम के अधिकारी, परियोजना से जुड़े कर्मचारी और अन्य प्रशासनिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मेयर गौतम देव ने बताया कि कई व्यक्ति और संस्थाएं सरकारी धन प्राप्त करने के बावजूद तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाए हैं। इस तरह की अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। मेयर ने यह भी जानकारी दी कि जिन लोगों ने बिना कार्य किए धन लिया है, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। साथ ही कुछ लोगों ने पैसा वापस भी किया है।
मेयर ने स्पष्ट कहा, “यह योजना गरीब लोगों के लिए है, इसमें कोई भी भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम पूरी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि वास्तविक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले।”
बैठक में वर्तमान परियोजनाओं की प्रगति, निर्माणाधीन मकानों की स्थिति, लाभार्थियों की समस्याएं और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मेयर के अनुसार, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्थिति की समीक्षा कर त्वरित और प्रभावी कदम उठाना है।