सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के सेवक रोड पर कुछ दिनों पहले नाले का निर्माण किया गया था। बहरहाल, नाला सिलीगुड़ी में पायल सिनेमा हॉल से सटे इलाके से शुरू होता है और माखनभोग मिठाई की दुकान पर समाप्त होता है। नतीजतन, स्वाभाविक रूप से नाले के अंत में कचरा जमा होने लगता है। मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नंबर 5 बोरो चेयरमैन प्रितिकाना बिस्वास, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता और सिलीगुड़ी नगर निगम के इंजीनियरों के साथ नाले का दौरा किया। इंटरनेशनल मार्केट के सामने वाले नाले से इस नाले को कैसे जोड़ा जा सकता है, इसका निरीक्षण करने के बाद योजनाएं बनायी जाएंगी। निरीक्षण के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि इस क्षेत्र से होकर नाले का विस्तार करने में कई समस्याएं हैं जिस पर गौर किया जा रहा हैं |
लाइफस्टाइल
मेयर गौतम देव ने किया सेवक रोड पर बने नाले का निरीक्षण !
- by Gayatri Yadav
- January 31, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1196 Views
- 2 years ago
