सिलीगुड़ी: आज 18 नं वार्ड मे सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब एवं डिप्टी मेयर रंजन सरकार के कर कमलों से बहुप्रतीक्षित एवं आधुनिक सी डी एस कार्यालय का शुभोद्घाटन सुसम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय शर्मा ने माननीय मेयर एवं डिप्टी मेयर को खादा पहना कर स्वागत किया।
मेयर गौतम देब ने अपने सम्बोधन मे कहा कि, पार्षद संजय शर्मा के सकारात्मक प्रयास रंग ला रहे हैं, पिछले दो वर्षों मे वार्ड में अनेक कार्य हुए हैं तथा आने वाले कुछ महीनों में और भी विकास कार्य होंगे, सी डी एस कार्यालय होने के बाद सामुदायिक विकास के बहुत से कार्य होंगे जिससे बस्ती वासियों के जीवन मे महत्वपूर्ण सुधार आएगा। डिप्टी मेयर रंजन सरकार का कहना था कि, शहर के मेयर के नेतृत्व में हमारे बोर्ड ने खुदीराम काॅलोनी अग्निकांड पीड़ीतों को नए घर बना कर देने की मिसाल कायम की है, 18 नं वार्ड के सभी सामुदायिक शौचालयों का आधुनिकीकरण का कार्य भी हमारे बोर्ड ने किया है।
वार्ड पार्षद संजय शर्मा ने इस अवसर पर निगम बोर्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि, हमने छ महीनें पहले हमारे वार्ड में स्थायी सुस्वास्थ केन्द्र प्रारम्भ किया था एवं आज हम अत्याधुनिक सी डी एस कार्यालय का उद्घाटन कर पा रहे हैं। वार्ड वासियों को जल जमाव की समस्या से भी निजात मिल चुकी है, हम वार्ड के व्यापक विकास की योजनाओं पर भी कार्य कर रहे हैं, निकट भविष्य में वार्ड में और भी विकास एवं सेवा कार्य होंगे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)