सिलीगुड़ी: कल का दिन सिलीगुड़ी नगर निगम के लिए एक विपरीत दिन था ,क्योंकि सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देब को लोगों के विरोध को झेलना पड़ा था , विपरीत परिस्थिति में मेयर गौतम देब ने अपने धैर्य को बनाए रखा था , लेकिन आज फिर से मेयर गौतम देब हंसते मुस्कुराते दिखे । बता दे कि, सिलीगुड़ी में जल संकट भयावह रूप ले चुका है, विपक्षों को फिर से सिलीगुड़ी नगर निगम को घेरने का एक अवसर मिल गया है । वह लगातार पेयजल समस्या को लेकर नगर निगम को घेर रहे हैं साथ ही मेयर पर भी कटाक्ष कर रहे हैं । बीते कल सीपीआईएम ने जोरदार प्रदर्शन किया था । इस दौरान सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर और सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य भी मैदान में उतर आए थे और उन्होंने जमकर सिलीगुड़ी नगर निगम पर आरोप लगाए थे, जिससे माहौल काफी उत्तेजित हो गया था, उस दौरान मेयर ने सिलीगुड़ी वासियों को संतावना देने का प्रयास किया था, साथ ही उन्होंने यही कहा था कि, मैं अपने काम को निष्ठा से पूरा करता हूं और आज भी इसी आत्मविश्वास के साथ मेयर गौतम देब सिलीगुड़ी वासियों के बीच पहुंचे और पेयजल समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं , विभिन्न तरीके से सिलीगुड़ी नगर निगम लोगों की पेयजल समस्या को दूर करने में लगा हुआ है।
आज संवाददाताओं के समक्ष मेयर गौतम देब मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि, धैर्य और सहनशीलता से हर काम को किया जा सकता है इस दौरान वे विनम्रता से विरोधियों को जवाब देते हुए दिखे और मुस्कुरा कर लोगों का अभिनंदन कर रहे थे।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)