August 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
incident death migrant workers WEST BENGAL westbengal

पुणे में रहस्यमय हालात में प्रवासी मज़दूर की मौत, राजगंज में शोक की लहर !

Migrant worker dies under mysterious circumstances in Pune, wave of mourning in Rajganj

राजगंज ब्लॉक के गोकुलभिट्टा गांव निवासी दीपु दास (28), जो महाराष्ट्र के पुणे में मज़दूरी करते थे, उनकी रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। यह खबर सामने आते ही पूरे आमबाड़ी इलाके में शोक और चिंता का माहौल है। बताया गया है कि दीपु के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मौत को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है।

दीपु की मां का निधन भी इसी सप्ताह सोमवार को हुआ था। उसके अगले ही दिन दीपु की मौत की खबर ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया। आर्थिक रूप से कमजोर यह परिवार शव को वापस लाने में भी असमर्थ था। हालांकि, स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मदद से शव को गांव लाया गया।

शुक्रवार को राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जॉइंट बीडीओ, समाजसेवी अरिंदम बनर्जी और ग्राम प्रधान समिजुद्दीन अहमद ने परिवार से मुलाकात की। विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि यह घटना संदिग्ध है और वह पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं। अगर यह किसी साजिश का हिस्सा निकला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *