December 6, 2025
Sevoke Road, Siliguri
newsupdate gajoldoba bird good news mahananda barrage migratory bird winter

फूलबाड़ी महानंदा बैराज पर दिखने लगे प्रवासी पक्षी, सर्दी की दस्तक से बढ़ी रौनक !

migratory-birds-are-seen-at-the-phulbari-mahananda-barrage-adding-to-the-charm-with-the-arrival-of-winter

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर से सटे फूलबाड़ी स्थित महानंदा बैराज जलाशय पर सर्दी की शुरुआत के साथ ही प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। उत्तर बंगाल में अभी ठंड का मौसम पूरी तरह महसूस नहीं हो रहा, लेकिन इसके बावजूद जलाशय क्षेत्र में झुंड के रूप में रंग-बिरंगे मेहमान पक्षियों की मौजूदगी से इलाके की खूबसूरती बढ़ गई है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सर्द मौसम की दस्तक के साथ विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षी यहां पहुंचने लगे हैं। हर सर्दी में फूलबाड़ी बैराज का मुख्य आकर्षण इन पक्षियों की विविध प्रजातियाँ और उनकी मधुर चहचहाहट होती है। इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक और पक्षी प्रेमी भी यहां पहुंचते हैं।

जानकारी के अनुसार, हर साल इस क्षेत्र में मुख्य रूप से Ruddy shelduck, River lapwing और अन्य कई प्रजातियों के प्रवासी पक्षी आते हैं। ये पक्षी अधिकतर मंगोलिया, तिब्बत, साउथ अफ्रीका, साइबेरिया सहित कई देशों से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर उत्तर बंगाल पहुंचते हैं और यहां के विभिन्न जलाशयों में डेरा जमाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी,माइग्रेटरी पक्षियों की संख्या और भी अधिक हो जाएगी। अभी से ही इन पक्षियों की मौजूदगी यह संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में फूलबाड़ी बैराज पक्षी प्रेमियों के लिए और अधिक आकर्षक स्थल बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *