सिलीगुड़ी: सोशल मीडिया यह एक ऐसा हथियार बन गया है, जिसके जरिए लोग बड़ी आसानी से अपराधी घटनाओं को अंजाम देने लगे | फिर एक ऐसा अपहरण का मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया के उस हकीकत को उजागर कर दिया है जो बहुत भयावह है | बता दे कि, माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिगा के अपहरण करने वालों को जयपुर से गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी ले आई है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक नाबालिगा का परिचय सोशल मीडिया के माध्यम से जयपुर में रहने वाले एक लड़के से हुई, जो खुद भी नाबालिग है | नाबालिगा प्रेम में इतनी दीवानी हुई कि, वह सिलीगुड़ी से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर पहुंच गई | जब नाबालिगा के परिवार वालों को वह नहीं मिली, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, वही 20 सितंबर को माटीगाड़ा थाने में नाबालिगा के लापता होने की शिकायत भी दर्ज की गई | शिकायत के आधार पर माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की | वहीं दूसरी ओर नाबालिगा के घर में अपहरण कर्ताओं ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग करते हुए फोन किया | परिवार वालों ने फिरौती के बारे में पुलिस को जानकारी दी | अब पुलिस के लिए भी यह मामला एक चुनौती बन गया था | पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज और फोन लोकेशन के माध्यम से कई जानकारियां हासिल की | वही जयपुर में अपहरणकर्ता फिरौती के 20 लाख रुपए के सपने देख रहे थे | पुलिस को आख़िरकार पता चल ही गया की, नाबालिगा एयरपोर्ट से दिल्ली होते हुए जयपुर पहुंची | पुलिस भी नाबालिगा की खोज करते हुए जयपुर पहुंच गई और फोन कॉल को ट्रेस करते हुए, आख़िरकार पुलिस ने अपहरण कर्ताओं को पकड़ ही लिया |
अपहरण कर्ताओं को देखकर पुलिस भी विश्वास नहीं कर पा रही थी कि, इस साजिश को इतनी शातिरता के साथ एक माँ और बेटे ने अंजाम दिया था |
नाबालिगा को प्रेम जाल में फंसा कर उसका अपहरण करने के आरोप में पुलिस ट्रांजिट डिमांड में माँ और बेटे को लेकर सिलीगुड़ी पहुंची | वहीं आरोपी माँ को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया और नाबालिग बेटे को जुवेनाइल कोर्ट ले जाया गया | इस मामले को लेकर सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा संवाद दाता सम्मेलन भी किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)