December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी में नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार !

सिलीगुड़ी: कुछ युवक लगातार नाबालिग छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं | ऐसे युवकों को ना तो अपने परिवार के मान सम्मान की चिंता होती है और ना, ही वे कानून की सजा से डरते हैं | वह तो बस किसी तरह अपने हवस को पूरा करने की फिराक में रहते हैं और जैसे ही उन्हें मौका मिलता है नाबालिग छात्रों को अपना शिकार बना लेते हैं |
बता दे कि,सिलीगुड़ी में फिर एक नाबालिग स्कूली छात्र के साथ दुराचार की घटना घटित हुई और इस दुराचार की घटना को अंजाम देने वाले सख्स का नाम मोहम्मद इब्राहिम बताया गया है | अब इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं | देखा जाए तो बीते वर्ष ही माटीगाड़ा नाबालिग छात्रा हत्याकांड ने सिलीगुड़ी शहर के साथ पूरे बंगाल को हिला कर रख दिया था | इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी अभी भी इस मामले को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है, तो वही मृतक नाबालिगा की माँ हर सुनवाई में कोर्ट के फैसले का इंतजार करती है, साथ ही लगातार आरोपी को सजा देने की मांग करते हुए इंसाफ के मंदिर का दरवाजा खटखटा रही है | इसी बीच फिर से वैसे ही घटना घटित हुई, जिसने शहर वासियों को झंझोड़ कर रख दिया है | जानकारी मिली है कि, नाबालिग कल दोपहर स्कूल से घर लौट रही थी, उस दौरान मोहम्मद इब्राहिम ने बाइक से उस नाबालिग का पीछा किया और जैसे ही मौका मिला उसने उस नाबालिग के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया | इस घटना के बाद जब नाबालिग रोने लगी, तो मोहम्मद इब्राहिम घटनास्थल से फरार हो गया | इस घटना के बाद किसी तरह खुद को संभालते हुए नाबालिग अपने घर पहुंची और उसने रोते हुए अपनी आप बीती परिवार वालों को सुनाई |
परिवार वालों ने मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत खालपाड़ा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की | इस छानबीन में पहले तो पुलिस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि पुलिस आरोपी की शिनाख्त नहीं कर पा रही थी, काफी मशक्क्त के बाद पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट से आरोपी की पहचान की और रात भर तलाश करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि, आरोपी अपने घर फकीरतला इलाके में छिपकर बैठा हुआ है | जानकारी मिलते ही पुलिस फकीरतला आरोपी के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
शहर में हो रहे इस तरह के वारदात से शहर वासी भयभीत है, तो वही नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी विफल हो रही है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया और अब शहर वासियों की नजर कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *