भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस लंबे समय से ढाका छावनी स्टेशन पर खड़ी थी | बांग्लादेश ने दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की बैठक से पहले ही मिताली एक्सप्रेस को भारत रवाना कर दिया | फिलहाल अभी मिताली एक्सप्रेस हल्दीबाड़ी स्टेशन पहुंच चुकी है | बता दे कि, भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस लगभग 5 महीने के लंबे अंतराल से बांग्लादेश की धरती पर रुकी हुई थी और आखिरकार दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के कटीले तारों को पार कर मिताली एक्सप्रेस अपने खाली कोचों के साथ भारत में प्रवेश कर चुकी है | देखा जाए तो इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध सही नहीं चल रहे हैं और बांग्लादेश की हरकतों के खिलाफ भारत में विरोध किया जा रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)