January 11, 2026
Sevoke Road, Siliguri
theft case crime good news newsupdate sad news siliguri siliguri metropolitan police

सिलीगुड़ी के ठाकुरनगर में मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा, एक आरोपी पुलिस के शिकंजे में !

Mobile shop theft in Thakurnagar, Siliguri, solved; one accused arrested by police!

सिलीगुड़ी शहर से सटे ठाकुरनगर इलाके में एक मोबाइल दुकान में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना को लेकर इलाके में काफी हड़कंप मच गया था।

घटना बीते बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है। दुकान के मालिक जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान की सीलिंग का एक हिस्सा टूटा हुआ है और उसका मलबा फर्श पर गिरा पड़ा है। शक होने पर जब उन्होंने दुकान के अंदर चारों ओर नजर डाली तो चोरी की वारदात सामने आ गई।

चोर दुकान से सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क, राउटर समेत कई उपकरण निकाल ले गए। इसके अलावा दुकान में रखे कई महंगे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चोरी कर लिए गए। दुकान के अधिकांश शोकेस पूरी तरह खाली कर दिए गए थे। साथ ही करीब 5 से 7 हजार रुपये नकद भी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई। दुकान मालिक के अनुसार, कुल मिलाकर करीब 6 से साढ़े 6 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है। इस संबंध में एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

घटना की सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की सादे कपड़ों में पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की। इसके बाद शुक्रवार को साउथ शांतिनगर दुर्गा मंदिर निवासी विश्वजीत सेन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है।

हालांकि, अब तक चोरी गए सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है। शनिवार को जांच के हित में पुलिस ने आरोपी को 14 दिनों की रिमांड की मांग के साथ जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *