August 8, 2025
Sevoke Road, Siliguri
cpim Mohammad Salim siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

सिलीगुड़ी में मोहम्मद सलीम का प्रहार – केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला !

Mohammad Salim's attack in Siliguri - a big attack on the central and state government!

सिलीगुड़ी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में सीपीआई (एम) नेता मोहम्मद सलीम ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा,पूरा देश खतरे में है। साल 2025 से आर्थिक रूप से देश बुरी तरह संकट में है। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है।सलीम का आरोप था कि केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है,गलत आंकड़े दिए जा रहे हैं, सच को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है और ज़रूरी जानकारियाँ छिपाई जा रही हैं।देश को भाषा, धर्म और पेशे के नाम पर बांटा जा रहा है।एकता और सौहार्द की नींव को तोड़ा जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल के गरीब लोगों को दूसरे राज्यों में निशाना बनाया जा रहा है।इन बेबस लोगों पर हमले हो रहे हैं।साथ ही, ममता बनर्जी के भाषा आंदोलन पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह आंदोलन सिर्फ एक दिखावा है, ताकि असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।सलीम ने SIR को भी एक राजनीतिक एजेंडा करार दिया और कहा कि इसे चुनाव आयोग से जबरन लागू करवाया जा रहा है।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों की डिग्री नकली है,यहाँ तक कि मुख्यमंत्री की जन्मतिथि भी फर्जी है –मैं यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहा हूँ,” – सलीम ने ज़ोर देकर कहा।उन्होंने 100 दिनों के काम को बंद किए जाने और बकाया भुगतान ना होने के लिए बीजेपी और तृणमूल दोनों को जिम्मेदार ठहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *