अलीपुरद्वार: जलदापाड़ा वन्यजीव शाखा और अलीपुरद्वार पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मोस्ट वांटेड शार्प शूटर और वन्यजीव के तस्कर लेकेन बासुमातारी को गिरफ्तार किया | जलदापाड़ा के अतिरिक्त वन्यजीव अधिकारी नबोज्योति डे ने गुरुवार को जलदापाड़ा में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी |
उन्होंने कहा की लेकेन बासुमातारी को बुधवार दोपहर अलीपुरद्वार न्यायिक मजिस्ट्रेट में पेश किया गया। वन विभाग का दावा है कि लेकेन बासुमातारी और उसके सहयोगी लंबे समय से गैंडों की हत्याओं में शामिल थे। पिछली बार अप्रैल 2021 में जलदापाड़ा में एक गैंडा मारा गया था, वन विभाग को लेकेन बासुमातारी की सीधी संलिप्तता के सबूत मिले थे और लगातार छानबीन के बाद आखिरकार लेकेन बासुमातारी को गिरफ्तार किया गया |
जुर्म
पकड़ा गया मोस्ट वांटेड शार्प शूटर !
- by Gayatri Yadav
- February 16, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2758 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
आपने रिक्शा की सवारी की है?सिलिगुड़ी में विलुप्त के
March 13, 2025