जलपाईगुड़ी: कुछ दिनों से ही सिलीगुड़ी के बाजार माँ मनसा की मूर्तियों से सजे हुए है और माँ मनसा की पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बनी हुई है | बंगाल में माँ मनसा की पूजा धूमधाम से की जाती है | इस बार बैकुंठपुर राजबाड़ी में 515 वीं मनसा पूजा मनाई जा रही है और यहाँ माँ मनसा की पूजा भव्य रूप में की जाती है | जलपाईगुड़ी बैकुंठपुर राजबाड़ी में मनसा पूजा के दौरान 6 दिनों तक मेला का आयोजन भी किया जाता है | इस मेले में विभिन्न जिलों से लोग पहुंचते हैं | इस पूजा की शुरुआत विश्व सिंह और शिष्य सिंह ने 1510 ई, किया था और वर्तमान में इस पूजा का आयोजन प्राणथकुमार बोस और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है | इस पूजा में दूर-दूर से श्रद्धालु सम्मिलित होने आते हैं | बैकुंठपुर राजपरिवार के पुजारी शिबू घोषाल ने बताया कि, माँ मनसा की पूजा तीन दिनों तक की जाती है, लेकिन मेला यहां छह दिनों तक रहता है | इस मेले में काफी दूर-दूर के क्षेत्रों से लोग आते हैं और मेला का आनंद उठाते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)