सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजू बिष्टा ने कल सोनादा-रंगबुल क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लिया।
भूस्खलनों से रूनमूक, सीडर्स चाय बगान और आसपास के गांवों जैसे चंद्रमन धुरा, सुब्बा गांव, राटोमाटे, मुंडा कोठी, सिमकुना फॉरेस्ट, बसनेट गांव, राई गांव, शिरूबारी, फुलबरी होप टाउन, मिलिंग बस्ती, रिंगटॉंग और अन्य क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है।
दौरे की शुरुआत श्री बिष्टा ने चंद्रमन धुरा में पूर्व सांसद श्री आर.बी. राय के निवास से की, जहाँ उन्होंने स्थानीय प्रशासन और प्रभावित परिवारों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने चंद्रमन धुरा प्राइमरी स्कूल में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया, जिसमें अब तक 29 परिवार शरण लिए हुए हैं।
सुब्बा गांव में भूस्खलन का असर सबसे गंभीर रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक घर पूरी तरह बह गया और 28 अन्य घर अब असुरक्षित ज़ोन में हैं। इन परिवारों को राहत केंद्र में सुरक्षित किया गया। वहीं, बसनेट गांव में 44 परिवार पूरी तरह से खतरे में हैं और उन्होंने पुनर्वास की मांग की है।
सांसद बिष्टा ने हाल ही में भूस्खलन में अपनी जान गंवा चुकी फुलबरी, रिंगटॉंग की दिवंगत पुरास्ता सुब्बा के परिवार से भी मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रभावित अन्य परिवारों से भी बातचीत की और कहा, “किसी को भी लगातार प्राकृतिक आपदा के डर में नहीं जीना चाहिए। मैं संबंधित अधिकारियों से अनुरोध करूंगा कि प्रभावितों के लिए भूमि आवंटन और पुनर्वास का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए।”
इस कठिन समय में, सांसद राजू बिष्टा ने सोनादा, रूनमूक, सीडर्स, मुंडा और रिंगटॉंग के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की और राहत कार्यों में जुटे सभी स्वयंसेवकों, स्थानीय समुदाय और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
WEST BENGAL
bjp
darjeeling
FLOOD
landslide
Politics
Raju Bista
westbengal
सोनादा-रंगबुल क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया सांसद राजू बिष्टा ने !
- by Ryanshi
- October 10, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 658 Views
- 3 months ago

Related Post
Raju Bista, ALIPURDUAR, bjp, good news, newsupdate
कालचिनी में राजू बिष्ट ने किया “परिवर्तन रैली” को
January 19, 2026
bjp, ELECTION, ELECTION COMISSION OF INDIA, Politics, TMC
विधानसभा चुनाव से पहले TMC की भारी जीत ने
January 19, 2026
bjp, indian railway, NARENDRA MODI, Politics, railway, WEST BENGAL, westbengal
विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने बंगाल को दिया
January 17, 2026
Gorkha, newsupdate, Prashant Tamang
गोरखाओं का गौरव प्रशांत तमांग की भावभीनी विदाई!
January 12, 2026
