सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी का चंपासरी मोड़ एक छोटा लेकिन प्रसिद्ध मार्केट , जहां पर तरह-तरह की सब्जियां फल इत्यादि लोगों को बड़ी आसानी से मिल जाते थे, यहां पर 20 से 25 वर्षों से यह दुकानदार व्यापार कर रहे हैं और आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी सामने मार्केट होने के कारण काफी सुविधाएं मिलती थी, वहीं दूसरी हो सड़क के किनारे दुकान होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी, लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती थी, लोगों को घंटो जाम की समस्या से जूझना पड़ता था और कभी कभी तो सड़क हादसे भी घटित हो जाते थे, लेकिन अब नगर निगम ने चंपासरी मोड़ के सड़कों के किनारे बसे 120 दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है |
अपनी दुकानों को आंखों के सामने टूटता देख व्यापारियों की आंखें नम हो गई,उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि, आने वाले दिनों में वे अपने परिवार का भरण पोषण किस प्रकार करेंगे, यह सवाल उन सारे व्यापारियों का है जिनकी दुकान आज नगर निगम द्वारा ध्वस्त की गई |
आज सुबह की करीब 5:30 बजे नगर निगम के अधिकारी चंपासरी मोड़ इलाके में पहुंचे और दुकानों को तोड़ने लगे, मालूम हो कि, कुछ महीने पहले ही नगर निगम ने इन दुकानों को तोड़ने का नोटिस जारी किया था, लेकिन त्यौहारों के कारण व्यापारियों के अनुरोध पर नगर निगम ने अपने कार्य को रोक दिया था, लेकिन अब 5 महीने बाद जब दुकानदार अपनी दुकानों को खाली नहीं कर रहे थे, तब नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई और एक बार फिर नोटिस जारी करते हुए, दुकानों को वहां से हटा दिया गया | आज लगभग 120 दुकानें ध्वस्त किए गए ,अब लगभग 120 परिवार पूरी तरह बेरोजगार हो चुका है, जो इस दुकान पर ही निर्भर थे, वहीं दुकानदारों ने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है | बेरोजगार हुए इन 120 दुकानदारों के सामने अब परिवार का भरण पोषण एक चुनौती बन गई है | चंपासरी मोड़ पर दुकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया के कारण आज लंबे समय तक लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति के कारण ट्रैफिक नियंत्रण में था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)