सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा नाबालिग हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद अब्बास को क्या मिलेगी फांसी की सजा ? आज होगी अंतिम सुनवाई !
बता दे कि, लगभग 1 वर्ष पहले इस माटीगाड़ा नाबालिग हत्याकांड ने सिलीगुड़ी शहर के साथ पूरे राज्य को हिला कर रख दिया था | नाबालिग हत्याकांड को लेकर पूरे राज्य वासियों ने गुस्से को जाहिर करते हुए सड़कों पर उतर आए थे और आज भी कई ऐसे संगठन है जो कोर्ट परिसर के बाहर बैठकर न्याय की मांग कर रहे हैं | आज माटीगाड़ा के बहुचर्चित नाबालिग हत्याकांड की अंतिम सुनवाई है और सुनवाई से पहले मोहम्मद अब्बास कह रहा है कि, मैं निर्दोष हूँ, क्या कोर्ट में गिड़गिड़ाने से हत्यारोपी मोहम्मद अब्बास की सजा कम हो जाएगी | आज न्यायाधीश जो भी फैसला लेंगे वह बयान और सबूत के आधार पर लेंगे | आज न्यायाधीश के फैसले पर लोगों की उम्मीदें टिकी हुई है |
बता दे कि, आज भी मोहम्मद अब्बास को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट परिसर में पहुंचाया गया | उस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी, एक ओर जहां विभिन्न संगठन और दिवंगत नाबालिग की मां कोर्ट परिसर में बैठकर न्याय के मांग कर रही है और कोर्ट आज बयानों के आधार पर मोहम्मद अब्बास को सजा सुनाने वाली है | पूरी सिलीगुड़ी वासियों के साथ राज्य की नजर कोर्ट के इस फैसले पर टिकी हुई है, क्योंकि एक ओर कल ही ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पेश किया था, जिसमें दोषी को 10 दिनों के अंदर फांसी दी जाएगी | इसी एंटी रेप बिल के पेश होने से भी राज्य के लोगों की उम्मीदे कानून की तरफ बढ़ गई है | अब देखना यह है कि, सिलीगुड़ी कोर्ट नाबालिग हत्याकांड के मुख्य आरोपी को क्या सजा देती है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)