सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी थाना इलाके में एक व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है | वीआईपी मोड़ रामकृष्ण मिनी मार्केट के एक मिठाई दुकान के मालिक की हत्या का आरोप एक युवक पर लगाया गया है | आरोप है कि, युवक ने धारदार हथियार से व्यवसायी पर हमला कर दिया,व्यवसायी को गंभीर हालत में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | व्यवसायी का नाम विद्युत दास बताया गया है | घटना की खबर मिलने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम विक्रम सरकार है, उसे न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | इलाके के युवक विक्रम का कुछ स्थानीय बच्चों के साथ विवाद चल रहा था, आरोप है कि, बच्चों के साथ विवाद कर रहे आरोपी विक्रम का जब व्यवसायी विद्युत दास ने विरोध किया तो उसने हमला कर दिया | धारदार हथियार से वार की घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिलीगुड़ी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | इलाके में काफी तनाव का माहौल बना हुआ है | पुलिस मौके पर गश्त कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)