सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाइपास स्थित बाणेश्वर मोड़ पर दो दिन पहले हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 8 वर्षीय एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव आज अर्बिंदपल्ली स्थित यादव परिवार के घर पहुंचे।
मेयर ने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मृतक बच्चे की मां से पूरी घटना का विवरण सुना और हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मेयर ने कहा कि ईस्टर्न बाइपास की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वे पुलिस प्रशासन से जल्द ही बात करेंगे, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।
मीडिया से बात करते हुए मेयर गौतम देव ने जनता को भी सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ईस्टर्न बाइपास के कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल की जाएगी, जिससे रात में दृश्यता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे सड़क पार करते समय केवल निर्धारित डिवाइडर और क्रॉसिंग का ही उपयोग करें, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर शहर की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

