बंगाल में संदेशखाली प्रकरण के बाद तृणमूल कांग्रेस की कमजोर होती स्थिति को देखते हुए भाजपा ने इसका लाभ उठाने का फैसला किया है. राज्य भाजपा इस स्थिति को भुनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बंगाल बुला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल दौरा 6 मार्च से पहले ही होगा. आज भाजपा के राज्य अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने यह बात बताई.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च से ही बंगाल दौरा शुरू कर देंगे. वह 1 मार्च से लेकर 6 मार्च तक बंगाल में तीन दिन तक दौरा कर सकते हैं. 6 मार्च को प्रधानमंत्री का बारासात में भाषण का कार्यक्रम तय हो चुका है. बारासात से पहले प्रधानमंत्री कृष्णा नगर और आरामबाग में सभा कर सकते हैं. अगले महीने संभवतः 7 तारीख तक लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से ही लोकसभा चुनाव प्रचार भाजपा शुरू कर सकती है. आराम बाग में प्रधानमंत्री की सभा का जो कार्यक्रम रखा गया है, वह इसी के मद्देनजर है. दिल्ली भाजपा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को आरामबाग में सभा कर सकते हैं. 6 मार्च को प्रधानमंत्री की बारासात के कछारी मैदान में सभा रखी गई है.
इसमें संदेश खाली की पीड़ित महिलाएं भाग ले सकती हैं. राज्य भाजपा की ओर से संदेश खाली की पीड़ित महिलाओं को प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का भी न्योता दिया गया है. लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री 1 मार्च और दो मार्च को बंगाल में विभिन्न स्थानों पर जनसभा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च और 2 मार्च को बंगाल में ही रहेंगे. वे कृष्ण नगर में जनसभा कर सकते हैं.
भाजपा ने आरामबाग में प्रधानमंत्री की जनसभा का कार्यक्रम इसलिए रखा है कि पिछले चुनाव में भाजपा यहां से मामूली अंतर से हारी थी. लोकसभा सीट हारने के बावजूद भाजपा आरामबाग में एक मजबूत जन आधार के रूप में उभर रही है. 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आरामबाग, खानकुल, गोघाट, फुरसुरा, आरामबाग लोकसभा की 7 सीटों में से चार सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि तीन विधानसभा क्षेत्र में हरपाल तारकेश्वर और चंद्रकोना में तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
तृणमूल कांग्रेस भी आरामबाग सीट बरकरार रखने के लिए सभी तरह की कोशिश कर रही है. कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां एक प्रशासनिक बैठक की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगता है कि बंगाल में कुछ प्रकरणों के बावजूद उनकी पार्टी महिलाओं के वोट के सहारे अपनी सीटों में इजाफा कर सकती है. हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाले भत्ते में ₹500 की बढ़ोतरी की है, जो महिलाओं को अप्रैल महीने से मिलने शुरू हो जाएंगे.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)