January 26, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लोकसभा चुनाव

सिक्किम में ‘जागो ग्राहक जागो’ नारे के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन

सिक्किम: फेडरेशन ऑफ कंज्यूमर्स एसोसिएशन ऑफ सिक्किम ने माजिटर स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से और सिक्किम सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के तत्वावधान में, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन माझीटार पश्चिम पाँडम निर्वाचन क्षेत्र, पाक्योंग जिला में किया। इस वर्ष की थीम “उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार एआई” ने उपभोक्ता बातचीत में नैतिक और पारदर्शी एआई उपयोग के महत्व को रेखांकित किया।
वहीं असोसिएसन के संयोजक अशल छेत्री ने माजिटर स्पोर्टिंग क्लब के स्वयंसेवकों के साथ उपभोक्ता अधिकारों पर जानकारीपूर्ण पुस्तिकाओं और पर्चियों का वितरण किया।
कार्यक्रम को विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचारों से समृद्ध बनाया। असोसिएसन की उपाध्यक्ष सृजना खड्का ने उपभोक्ता अधिकारों और कर्तव्यों पर बात करते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के महत्व पर जोर दिया। एटीटीसी बर्दांग के लेक्चरर निरनय प्रधान ने और रंगपो सिटिजन्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक ने कई तरह ही जानकारियां दी | इस कार्यक्रम में खासियत माझीटार र के चेतन शर्मा को “कंसर्न्ड कंज्यूमर अवार्ड 2024” से सम्मानित करना था।
कार्यक्रम का संचालन असोसिएसन के महासचिव अमर्त्य राज गुरंग ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुगा के बीडीओ छोपेल भूटिया थे, जबकि अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में रंगपो नगर पंचायत की पार्षद संजू मंगर, विद्युत एवं ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र गुप्ता, रंगपो के पुलिस निरीक्षक सागर सुब्बा, और रंगपो खाद्य कार्यालय के निरीक्षक केंजोंग भूटिया उपस्थित हुए | असोसिएसन के अध्यक्ष सुरेश के. लामा ने सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग और उत्साह के लिए धन्यवाद दिया।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *