December 25, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

भारत-नेपाल सीमा से मादक पदार्थ के साथ नेपाल का युवक गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: सीमांत क्षेत्र से 96 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एसएसबी के जवान ने एक युवक को गिरफ्तार कर खोड़ीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया | पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सतर्क है, वे इस क्षेत्र पर अपनी नजर बनाए हुए हैं | बता दे कि, गश्ती के दौरान एसएसबी 41 बटालियन के जवानों ने खोड़ीबाड़ी पानीटंकी भारत-नेपाल सीमा पुल क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से 96 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया | वही जानकारी यह भी मिल है कि, वह युवक पानीटंकी बाजार में मादक पदार्थ खरीदने आया था और वापस नेपाल की ओर जा रहा था | एसएसबी के जवानो ने गिरफ्तार युवक को खोड़ीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया | गिरफ्तार युवक का नाम 21 वर्षीय विजय रेक्सन और वह नेपाल झापा का निवासी बताया गया है | आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *