सिलीगुड़ी: ध्वस्त किया गया अवैध निर्माण | सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 47 के पति कॉलोनी नंबर 3 रोड पर कोर्ट के आदेश पर एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में सनसनी फैल गई |
सिलीगुड़ी: आबकारी विभाग के अधिकारियों ने डिवीजन ऑफिसर प्रवीण कुमार कर्मकार के नेतृत्व में 46 नंबर वार्ड नर्मदा बागान क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की और नकली महंगी विदेशी शराब, सिक्किम के शराब को भारी मात्रा में जब्त किया | इस मामले में अधिकारियों ने एक चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन को भी जब्त किया है, साथ ही दो आसामी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्णा प्रसाद और बरुण कुमार बताया गया है | दोनों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के सक्षम अग्रवाल ने NEET UG में 720 में 720 अंकों को हासिल किया, उनके इस सफलता से उनके परिवार वाले बहुत खुश है |
सक्षम अग्रवाल भी अपने इस कामयाबी से काफी खुश है उन्होंने बताया कि, दोस्त व परिवार के सदस्य उन्हें बधाई दे रहे हैं, जो कि, उन्हें भी काफी अच्छा लग रहा है |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के 6 नंबर वार्ड की निवासी दीपा कुमारी सेवक रोड स्थित एक चर्चित मॉल में सोमवार को खरीदारी करने गई थी, लेकिन जब वह वापस लौट रही थी, तो उस दौरान उनका सोने का चैन गिर गया | महिला का सोने का चैन एक व्यक्ति को मिला, उन्होंने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए, चैन भक्ति नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया | भक्ति नगर थाने की पुलिस ने मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर महिला को उसका चैन वापस कर दिया |
सिलीगुड़ी: नक्सलबाड़ी से बागडोगरा जाने के दौरान सतभैया एशियन हाईवे 2 क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन से टक्करा गया और घटना में बाइक में सवार तीन युवक घायल हो गए | घायलों का नाम चंदन दास, कालू राय और कुंदन राय बताया गया है और घायल युवक बागडोगरा के भुजिया पानी क्षेत्र के निवासी बताए गए है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)