सिलीगुड़ी: शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्री साथी ऐप लॉन्च किया गया। यह यात्री साथी ऐप को यात्री उत्पीड़न को कम करने के लिए राज्य सरकार की एक पहल के रूप में लॉन्च किया गया है।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर, ट्रैफिक डीसीपी विश्वचंद ठाकुर, बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक मोहम्मद आरिफ व अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित हुए।
सिलीगुड़ी: सब्जियों की कीमत में वृद्धि का कारण जानने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स ने सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में अभियान शुरू किया है। स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी के बागराकोड थोक बाजार, सुभाषपल्ली घोघमाली समेत विभिन्न खुदरा बाजारों में अभियान चलाया।
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को कचरा मुक्त बनाने का भार अपने कंधों में लिया है। मेयर गौतम देब ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद मेयर गौतम देब ने कहा कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाना चाहती है और उनके निर्देश अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को कचरा मुक्त बनाएगी ।
सिलीगुड़ी: शिवमंदिर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना । जानकारी अनुसार सिग्नल पर खड़े वाहन को पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वाहन में सवार यात्री बाल-बाल बचे, इस दुर्घटना में वाहन का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । घटना स्थल पर ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की ।
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी की सड़कों पर चल रहे बेलगाम टोटो पर अब नगर निगम लगाम कसने को तैयार है। बता दे कि, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब शहर में चल रहे टोटो के खिलाफ जल्द एक्शन लेंगे,उन्होंने आज बैठक के दौरान यह संकेत दिए।
जलपाईगुड़ी: एक और जहां तृणमूल कांग्रेस अवैध निर्माण को लेकर लगातार अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर तृणमूल जमीन मामले में अपने नेताओं को भी नहीं छोड़ रही है । बता दे कि, देबाशीष प्रमाणिक के बाद तृणमूल के एक और प्रभावशाली नेता को दल से निकाल दिया है । बता दे कि, तृणमूल जिला प्रमुख कार्यालय में संवाददाता को संबोधित करते हुए तृणमूल जिला अध्यक्ष महुआ गोप यह जानकारी दी ।
जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार की रात जलपाईगुड़ी कोतयाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग में एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली और 186 किलो मादक पदार्थ बरामद किया , तस्कर चायपत्ती के बैग की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)