सिलीगुड़ी: साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने मेयर गौतम देब को निशाना बनाया | मेयर नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर और सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षद के पास मेयर के नाम से बने फर्जी व्हाट्सएप से संदेश भेजें जा रहे हैं, वहीं सुजॉय घटक को भी व्हाट्सएप में मैसेज किया गया और रुपए की मांग की गई | मेयर ने जानकारी दी की, इस मामले को लेकर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज की गई है और साथ ही सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर को मौखिक रूप से जानकारी दे दी गई है |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निवेदिता रोड पर अवैध निर्माण तोड़ा गया, सड़क के किनारे कई ऐसे अवैध दुकानें है जिसने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है, अवैध दुकानों को नगर निगम द्वारा तोड़ा दिया जा रहा है | इसे पहले भी सिलीगुड़ी नगर निगम ने निवेदिता रोड पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया था |
सिलीगुड़ी: सिम बॉक्स बरामद मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए उसके मास्टरमाइंड को आखिरकार बिहार से गिरफ्तार कर लिया | आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया | बता दे कि, कुछ महीने पहले फूलबाड़ी इलाके से भी एक सिम बॉक्स मिला था, इस घटना में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, फिर दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा थाना क्षेत्र से सिम बॉक्स बरामद किया गया था और इस मामले में आरोपियों को माटीगाड़ा से गिरफ्तार किया गया था | एसटीएफ और माटीगाड़ा पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है |
सिलीगुड़ी: एनजेपी आईओसी टैंकरों से तेज चोरी की घटना आए दिन घटित होती रहती है | प्रशासन की सतर्कता के बावजूद तेल माफिया इस तेल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन एक तेल माफिया को टैंकर से तेल चोरी करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया | सूचना के आधार पर कर्रवाई करते हुए एनजेपी थाने की सादा पोशाक पुलिस ने तेल माफिया नानीगोपाल रॉय को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी क्षेत्र के तृणमूल नेता मोहम्मद अहिद को पुलिस ने जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था | जैसे ही यह खबर सामने आई पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई | आज जब इस मामले को लेकर गिरफ्तार तृणमूल नेता मोहम्मद अहिद से जब पत्रकारों ने सवाल पूछे , क्या आपको सरकारी जमीन दखल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है तो उन्होंने सिरे से इस बात को नकार दिया, उन्होंने यह भी कहा कि, पुलिस किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है | इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कई ऐसे सवाल पूछे जिनको सुनकर तृणमूल नेता मोहम्मद अहिद तिलमिला उठे |
सिलीगुड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछली से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया | जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश से सिलीगुड़ी मछली लेकर आने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में के बटतला खोरोबाड़ी पानी टंकी संलग्न इलाके में ट्रक ने नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ | घटना की सूचना मिलते हैं खोरोबाड़ी पानी टंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)