सिलीगुड़ी: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार पर 1500 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति रखने का आरोप लगाया है | उन्होंने यह आरोप शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए लगाया, केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार इस दिन दिल्ली से विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे थे |
सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी राजगंज ब्लॉक के बीडीओ प्रशांत बर्मन स्कूलों का दौरा करने पहुंचे | इस दौरान उन्होंने सिलीगुड़ी गेट बाजार वार्ड नंबर 33 में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे कॉलोनी हाई स्कूल और लाल बहादुर शास्त्री हिंदी हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने संवाद दाताओं को बताया कि, कुछ अभिभावकों ने उन्हें शिकायत की थी कि, स्कूल में सही तरीके से पढ़ाई लिखाई नहीं करवाई जाती और कई ऐसे शिक्षक है जो समय पर स्कूल नहीं पहुंचते | इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए वे आज स्कूलों का निरीक्षण करने निकले साथ उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण जारी रहेगा |
सिलीगुड़ी: प्रेमी और प्रेमिका की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है बता दे कि, एक युवक और युवती के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था, दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खायी थी, दोनों एक दूसरे के शारीरिक संपर्क में भी आए थे, दोनों की अश्लील तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है | इस मामले में शिकायत के आधार पर फांसीदेवा थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया |
सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत बाशबाड़ी इलाके में दो दिन पहले एक शिव मंदिर में चोरी की घटना हुई थी | पुलिस ने इस मामले में आरोपी गौतम अधिकारी को गिरफ्तार किया और आरोपी से पूछताछ के बाद मंदिर से चोरी हुए सामानों को भी पुलिस ने बरामद किया | गौतम अधिकारी ठाकुर नगर इलाके के निवासी बताए गए हैं | आरोपी को शुक्रवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में फिर से रामकृष्ण मिशन की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है | जानकारी अनुसार माटीगाड़ा में स्थित रामकृष्ण मिशन की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है | जानकारी अनुसार 27 जुलाई को रामकृष्ण मिशन के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था | वहीं शिकायत मिलने पर शहर के मेयर गौतम देब ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में रामकृष्ण मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा वे इस मामले में हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी भाजपा समर्थकों ने सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव कर प्रदर्शन किया और सत्तारूढ़ दल के जन प्रतिनिधियों विभिन्न आरोप लगाए साथ ही सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने में नगर निगम को विफल करार दिया | इस प्रदर्शन के दौरान माहौल काफी उत्तेजित हो गया, पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात थी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)