सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम को विभिन्न तरह की बाधाओं को झेलना पड़ रहा है, जिससे शहर का माहौल काफी तनावपूर्वक बन गया है | आज फिर से जलपाई मोड़ में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया | इस दौरान नगर निगम को लोगों के प्रदर्शन का सामना करना पड़ा, कई वृद्ध महिलाएं सड़कों पर बैठकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगी |
सिलीगुड़ी: भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार हुआ शुरू | बुधवार सुबह से ही सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी सीमा से बांग्लादेश और भारत के बीच आयात-निर्यात शुरू हो गया है और इसे व्यापारियों को काफी राहत मिली है | वहीं व्यापारियों ने बताया कि, तीन दिनों के बंद में लगभग चार करोड़ रूपया का नुकसान हुआ होगा | 4 अगस्त बांग्लादेश में गतिरोध शुरू होते ही भारत सरकार ने सीमा के रास्ते आयात-निर्यात की प्रक्रिया रोकने का फैसला किया था |
सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा पुलिस ने लगभग 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सिलीगुड़ी महकमा परिषद अंतर्गत बालासन कॉलोनी निवासी पारितोष बर्मन को पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए गिरफ्तार किया | आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: 4 साल के लंबे अंतराल के बाद विदेशी नागरिकों के लिए भारत-नेपाल भूमि बंदरगाह खुलने से खोड़ीबाड़ी, पानी टंकी स्थित व्यापारी खुश है | बता दे कि, कोविड के समय से यहां पर तीसरे देश के नागरिकों की यातायात पर रोक लगा दी गई थी |
सिलीगुड़ी: सीमांत क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवान फूलबाड़ी संलग्न इलाके में जाकर वहां के निवासियों को लगातार सतर्क कर रहे हैं | बीएसएफ के जवानों ने फूलबाड़ी सीमांत क्षेत्र सरदार पाड़ा, स्कूल पाड़ा, हाड़ागाछ समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक की, इस बैठक में बीएसएफ के अधिकारी ने लोगों को सचेत कराया, वे क्षेत्र में बेवजह ना घूमे-फिरे और हो सके तो घरों पर ही रहे, शाम होने के बाद बॉर्डर की ओर ना जाए, यदि वह किसी काम से उस ओर जाते भी है, तो पहले बीएसएफ को इसकी जानकारी दे | बांग्लादेश की तनावपूर्ण हालत का असर सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर भी पड़ रहा है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)