सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है | एक बार फिर सिलीगुड़ी नगर निगम ने 40 नंबर वार्ड शिवरामपल्ली इलाके में एक अवैध रूप से निर्मित डेकोरेटर के गोदाम को ध्वस्त कर दिया और उस दौरान इलाके में तनाव का माहौल बन गया था |
सिलीगुड़ी: रविवार की रात एनजेपी इलाके में एक बिस्किट के गोदाम से कई कार्टन बिस्किट चोरी हो गए थे | सोमवार को इस मामले को लेकर एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी | शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए एनजेपी थाने की पुलिस ने इस घटना में तीन आरोपियों गिरफ्तार किया और बिस्किट के कार्टन को भी बरामद किया | आरोपियों को मंगलवार जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: बागडोगरा पानीघाटा रोड संलग्न हनुमान मंदिर के पास स्थित एक गैराज के सामने रखी एक बाइक में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटों ने बाइक को अपने आगोश में ले लिया और बाइक को जला कर राख कर दिया | इस घटना से उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटना की सुचना दमकल विभाग को दिया गया | हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था |
सिलीगुड़ी: एक अनियंत्रित वाहन ने छात्र और महिला को टक्कर मार दी, साथ ही टोटो को घसीटते हुए आगे बढ़ गया और इस घटना से उस क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया, भक्ति नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन चालक के साथ वाहन को अपने कब्जे में लिया |
जलपाईगुड़ी: तालाब से शव बरामद | जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना अंतर्गत डेंगुआझार बाजार के निकट सुंदरपाड़ा निवासी निताई रॉय ने बताया कि, उनके पिता पिछले रविवार से ही लापता थे और वे लगातार अपने पिता की खोज कर रहे थे | आज सुबह घर से कुछ दूर स्थित तालाब में एक शव तैरता पाया गया | सुचना मिलते ही पुलिस उस स्थान पर पहुंची | साथ ही निताई रॉय और उनके परिवार वाले भी घटना स्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)