सिलीगुड़ी: आज नगर निगम ने एक 80 साल पुराने मकान पर बुलडोजर चलवा दिया | इस मकान का निर्माण 1947 में किया गया था, बता दे कि, यह मकान सिलीगुड़ी के आठ नंबर वार्ड शिवाजी रोड सब्जी बाजार इलाके में स्थित था और यह मकान काफी जर्जर हालत में भी था | मकान के मालिक यहां नहीं रहते थे, सभी किराएदार ही इस मकान में निवास करते थे | नगर निगम ने दिसंबर महीने में भी मकान मालिक को नोटिस भेजा था और कुछ दिनों पहले भी नगर निगम ने दोबारा नोटिस भेजा और गुरुवार यानी आज सुबह से ही सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा मकान को ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया |
सिलीगुड़ी: शिक्षक दिवस के अवसर पर दीनबंधु मंच पर एक नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस दौरान विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के छात्रों ने नाटक को प्रस्तुत किया | इस नाटक में छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया | प्रस्तुत किए गए नाटक को देख वहां उपस्थित दर्शक भी काफी प्रभावित हुए | मेयर गौतम देब भी कार्यक्रम में उपथित हुए थे |
सिलीगुड़ी: राजगंज ग्रामीण अस्पताल में एक पुलिस चौकी का निर्माण किया गया | पुलिस चौकी के उद्घाटन को लेकर वहां स्थित डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी काफी खुश है | आज पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर राजगंज ग्रामीण अस्पताल रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष और राजगंज विधायक खगेश्वर रॉय,राजगंज पुलिस स्टेशन आईसी अनुपम मजूमदार उपस्थित हुए थे।
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने जोरदार प्रदर्शन किया था और इस प्रदर्शन के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता और सहायक डीन ने इस्तीफा दे दिया था | जूनियर डॉक्टर और छात्र प्रिंसिपल की इस्तीफा की मांग कर रहे हैं | आज भी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का माहौल उत्तेजित बन गया था |
सिलीगुड़ी: आज जिला रोड सेफ्टी कमेटी की पहल पर ट्रक चालकों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम सिलीगुड़ी दीनबंधु मंच पर आयोजित किया गया था | इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी महकमा शासक, विभिन्न ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, ट्रक चालक उपस्थित हुए थे | इस बैठक में विशेष कर उन पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)