सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ दो लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिससे अस्पताल परिसर में उत्तेजना का माहौल बन गया है | दोनों आरोपी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में नियुक्ति पत्र के साथ उपस्थित हुए थे | इस मामले की सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी को जानकारी दी गई, पुलिस ने आकर जब छानबीन शुरू की, तो उनके सारे दस्तावेज फर्जी निकले | वही इस मामले को लेकर मुश्ताक अली ने बताया कि, 1 लाख 10 हजार रुपए के बदले उन्हें यह नियुक्ति पत्र मिला है | हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
सिलीगुड़ी: सीमांत क्षेत्र से 96 ग्राम मादक पदार्थ के साथ एसएसबी के जवान ने एक युवक को गिरफ्तार कर खोड़ीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया | पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया | गश्ती के दौरान एसएसबी 41 बटालियन के जवानों ने खोड़ीबाड़ी पानीटंकी भारत-नेपाल सीमा पुल क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसके पास से 96 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया |
सिलीगुड़ी: कल शाम खालपाड़ा इलाके में कूड़े के ढेर से एक मृत नवजात शिशु का शव बरामद किया गया था | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब उस नवजात शिशु के शव को सिलीगुड़ी अस्पताल भेजा था | जानकारी मिली कि, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में ही उस शिशु का जन्म हुआ था, जिसके पिता कालिम्पोंग के निवासी हैं | उसने बच्चे के शव को सफाई कर्मी को देकर अंतिम संस्कार करने को कहा था, लेकिन सफाई कर्मी ने शिशु के शव को बैग में डालकर खालपाड़ा इलाके के कूड़े के ढेर में फेंक दिया | मृत शिशु के पिता ने पुलिस के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार किया |
सिलीगुड़ी: एनजेपी पुलिस ने 52 लोगों को मोबाइल सौंपा और लोगो ने भी मोबाइल को पाकर पुलिस को धन्यवाद कहा | बता दे कि, एनजेपी थाने में कई महीनो से मोबाइल चोरी होने व खो जाने की शिकायत दर्ज की जा रही थी और मिली शिकायतों के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए, 52 मोबाइल फोन को विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किया | उसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए, उन बरामद मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया |
सिलीगुड़ी: भक्ति नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि, पीसी मित्तल बस टर्मिनस संलग्न में कुछ युवक इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)