December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: उग्रवादी संगठन का सदस्य गिरफ्तार | शुक्रवार दोपहर को एसटीएफ ने केएलओ केएन उग्रवादी संगठन के संक्रिया सदस्य तापस रॉय को गिरफ्तार किया, साथ ही उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में भी पेश किया | कोर्ट ने आरोपी को 7 दिन के पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है |

सिलीगुड़ी: नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया गया | जानकारी अनुसार आरोपी शिक्षक ने 3 फरवरी को नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत को अंजाम दिया था |

सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चोरी के आभूषणों को बरामद किया | जानकारी अनुसार प्रधान नगर थाने में बीते 6 फरवरी को समन नगर इलाके में एक घर के मंदिर से सोने के आभूषण चुराने का मामला दर्ज किया गया था | छानबीन के दौरान पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया और चोरी के आभूषणों को भी बरामदा किया |

सिलीगुड़ी: वार्ड नंबर 21 के रवीन्द्रनगर मोड़ इलाके में स्थानीय लोगों की पहल पर अब मंदिर बनाया जाएगा | मेयर ने स्थान का जायजा लिया |

सिलीगुड़ी: अध्यक्ष अरुण घोष ने व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत की पहल पर हार्ड शेड के सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण की आधारशिला रखी। हार्डशेड सौंदर्यीकरण का काम 7 लाख 26 हजार से किया जाएगा ।

सिलीगुड़ी: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और बागडोगरा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक व्यक्ति को लाखों रुपए के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *