December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म राजनीति लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: एक लंबे अरसे के बाद सिलीगुड़ी में किसी ड्रग्स कारोबारी को 10 साल का सश्रम कारावास और एक लाख का जुर्माना हुआ है. एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट के जज माननीय जितेंद्र कुमार गुप्ता ने आज सिलीगुड़ी के मादक पदार्थों के कारोबारी लिटन सरकार को यह सजा सुनाई है |

सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने बीती रात आग्नेयास्त्र के साथ एक जयगांव के युवक को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी का नाम एमडी जबदूल हुसैन उर्फ राहुल बताया गया है और वह मूल रूप से जयगांव का निवासी बताया जा रहा है |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है, क्योंकि आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे है |

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बरामद किए गए 20 मोबाइल फोन को उसके असली हकदार को वापस सौंप दिया | मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे, वही खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोगों ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद कहा |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में जीएसटी अधिकारी बनकर वाहनों को रोककर, तलाशी लेने और वसूली करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । जानकरी मिली है, पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि, तीन व्यक्ति खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर वाहनों को रोककर, तलाशी के साथ टोल वसूली कर रहे है।

सिलीगुड़ी: उद्घाटन से दो दिन पहले तीस्ता नदी पर बनाया गया बेली ब्रिज अचानक ढह गया । मालूम हो कि, बेली ब्रिज का उद्घाटन गुरुवार को होना था, लेकिन इससे पहले यह हादसा घटित हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है | इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, इसके अलावा एक मजदूर तीस्ता नदी की धारा में बह गया |

सिलीगुड़ी: चोर के संदेह में चार आरोपी गिरफ्तार | 10 से 12 युवक 41 नंबर वार्ड शास्त्री नगर राधाकृष्ण कॉम्प्लेक्स संलग्न इलाके में इकट्ठा होकर अपराधी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे | पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *