सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी डीआरआई यूनिट की टीम ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से सिलीगुड़ी के रास्ते कोलकाता में होने वाले सोना तस्करी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, डीआरआई को गुप्त सुचना मिली थी कि, कुचबिहार से कोलकाता गामी उत्तर बंग एक्सप्रेस ट्रेन से सोने की तस्करी की जाएगी, जिसके बाद डीआरआई यूनिट की टीम ने कुचबिहार स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में अभियान चलाया और 28 पीस सोने की बिस्कुट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया | सिलीगुड़ी कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया।
सिलीगुड़ी: रामकृष्ण मिशन को आखिरकार उनकी जमीन मिल गई, आज भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सेवक हाउस में रामकृष्ण मिशन के संतों को प्रवेश कराया और मिशन की संपत्ति एक बार फिर संतों को सौंप दिया गया है |
सिलीगुड़ी: सिक्किम पुलिस ने प्रधान नगर थाने की मदद से एक चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की | सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस की मदद से सिक्किम में चोरी हुए लाखों रूपये के सोने के ज्वेरात को भी बरामद कर लिया गया | लेकिन चोर अब भी फरार बताया जा रहा है और पुलिस आरोपी चोर की तलाश कर रही है |
सिलीगुड़ी: होम टीचर पर स्कूल में दाखिला दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर होम टीचर को गिरफ्तार किया गया, साथ ही इस मामले में शामिल एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार होम टीचर का नाम मेघना साहा और उनके साथी का नाम सौम्यदीप साहा बताया गया है।
सिलीगुड़ी: आज बुद्ध पूर्णिमा है और पूरे विश्व के साथ भारत में भी बुद्ध पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया गया | बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध समुदाय के लोगों में उत्साह का देखने को मिला | सिलीगुड़ी में भी विभिन्न बौद्ध मठों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली, इस अवसर पर बौद्ध मठों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था |
जलपाईगुड़ी: पेड़ की टहनी काटते समय बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना गुरुवार को धुपगुड़ी के वार्ड नंबर 15 बस स्टैंड संलग्न इलाके में घटित हुई।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)