सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के सामने प्रदर्शन के दौरान बना उत्तेजना का माहौल | आखिर क्यों शहरवासियों को विषैला पानी पिलाया गया ? प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों का यहीं सवाल शायद सिलीगुड़ी के मेयर को असमंजस में डाल गया | इस प्रदर्शन ने विकराल रूप धारण कर लिया था |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जलपाईमोड़ संलग्न इलाके में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक | जानकारी अनुसार सड़क पार करने के दौरान युवक ट्रक की चपेट में आ गया |
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की शोधार्थी बबीता दत्ता की मृत्यु के मुख्य आरोपी सिद्धार्थ शंकर लाहा को माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार दोपहर असम के गोवालपाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया और गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अधिकारी माणिक दे 13 नंबर वार्ड पहुंचे और वहां उन्होंने स्थानीय वासियों के बीच पानी का पाउच वितरण किया | लोगों के मायूस चेहरे पर पानी के पाउचों को देखकर मुस्कुराहट वापस आ गई, वह घरों से झोला लेकर निकले और पानी के पाउचों को लेने लगे | इस दौरान काफी संख्या में लोग एकत्रित भी हो गए थे |
सिलीगुड़ी: नीरू राय ने अपने सारे दस्तावेजों को खो दिया था, जिससे वे काफी चिंतित थी, लेकिन जैसे ही उनके दस्तावेज भक्ति नगर ट्रैफिक पुलिस एएसआई हरिपदा रॉय को मिले, उन्होंने यह सारे दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड, बैंक के पासबुक और विभिन्न दस्तावेज थे, वो सभी महिला को सौंप दिया | अपने खोए हुए दस्तावेज पाकर महिला भी काफी खुश हुई, उन्होंने एएसआई हरिपदा रॉय को धन्यवाद दिया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के देवीडांगा में एक युवक के अस्वाभाविक मृत्यु के मामले प्रधाननगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पुलिस इस मामले में संक्रियता से छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)