सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम युद्ध स्तर पर पानी की समस्या को दूर करने में जुट गया है। सिलीगुड़ी शहर में विभिन्न इलाकों में वाटर टैंक के जरिए जलापूर्ति की जा रही है। शहर में लोगों को पीने की पानी के लिए असुविधा न हो, इसके लिए उत्तर बंगाल के अन्य जिलों से भी ट्रीटमेंट यूनिट मंगवाया गया है। इन ट्रीटमेंट यूनिट के जरिए पानी के 350 एमएल के छोटे-छोटे पैकेट तैयार किया जा रहे हैं, जिससे शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को मुहैया करवाया जा रहा है।
सिलीगुड़ी: पेयजल समस्या पर बोले मेयर, धैर्य और सहनशीलता जरूरी है | बता दे कि, पेयजल समस्या को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम और मेयर गौतम देब पर विभिन्न आरोप लगाए जा रहे है और इस विपरीत परिस्थिति में भी सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब शांत और धेरै से अपने काम को अंजाम दे रहे है |
सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने कल गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर महानंदा नदी किनारे कुलीपाड़ा इलाके से डकैती की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम पर शिखा चटर्जी ने आरोप लगाया कि,डंपिंग ग्राउंड में डाबग्राम एक और डाबग्राम दो क्षेत्र के कचरे को फेंकने से रोका जा रहा है, और यह आरोप लगाते हुए विधायक शिक्षा चटर्जी ने विरोध किया, लेकिन बाद में नगर निगम के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हो गया |
सिलीगुड़ी: बिधाननगर मेटेली ब्लॉक क्षेत्र में बच्चों की तस्करी के संदेह में वाहन चालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया | जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों का आरोप है कि, पांच बाहरी व्यक्तियों ने एक छोटे वाहन में बच्चों को खिलौनें का लालच देकर ले जाने की कोशिश की, जैसे ही मामला स्थानीय लोगों के संज्ञान में आया, उन्होंने इसकी सूचना मेटली थाने की पुलिस को दी गई, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)