सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में पिछले दिनों घटी कई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कार चालकों तथा दो पहिया वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए पेट्रोल पंप, बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि पेट्रोल केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो हेलमेट लगाकर आएंगे जबकि सीट बेल्ट लगाने वाले कार चालकों को ही पेट्रोल दिया जाए.
हालांकि यह एक प्रचार का हिस्सा है और केंद्रीय कानूनी बाध्यता नहीं है. इस प्रचार के द्वारा सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन ट्रैफिक पुलिस सिलीगुड़ी की जनता से अपील करती है कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए तथा कार चालक सीट बेल्ट लगाए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी. सालबाड़ी ट्रैफिक आउट पोस्ट के द्वारा एक पेट्रोल पंप पर लगाए गए बैनर का तेल लेने आए चालकों पर अच्छा असर पड़ रहा है .सिलीगुड़ी के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर आप यह नजारा देख सकते हैं.
कुछ दिनों से समतल से लेकर पहाड़ तक सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है.हाल ही में मिरिक के भैयाबाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. पर्यटकों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पहाड की खाई में जा गिरा था. यह घटना उस समय हुई, जब वाहन सुखिया पोखरी से सिलीगुड़ी जा रहा था.
इसी तरह से सिलीगुड़ी से संलग्न जलपाईगुड़ी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई थी. यह बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया था. बच्चा अपनी मां के साथ सड़क के किनारे आलू के खेत में खड़ा था और दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इस समय एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई. ऐसी कई घटनाएं हैं जिनमें सेफ्टी की चिंता नहीं करने से पीड़ितों की मौत भी हुई है.
हेलमेट और सीट बेल्ट मानव की सुरक्षा के लिए है .ट्रैफिक पुलिस अपने सजगता अभियान के जरिए सिलीगुड़ी और आसपास के लोगों को बताना चाहती है कि सड़क दुर्घटनाओं में जान माल की क्षति ना हो सके, या कम से कम हो सके, इसके लिए जरूरी है कि दो पहिया हेलमेट पहने. जबकि कार चालक सीट बेल्ट लगाकर ही कार चलाएं. अगर दुर्भाग्य से कोई घटना घटती भी है तो इस बात की संभावना रहती है कि पीड़ित व्यक्ति बच सकता है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)