सिलीगुड़ी: भक्ति नगर थाने की पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सहयोगिता से कल भक्तिनगर थाना क्षेत्र के सालूगाड़ा इलाके से कुख्यात मादक पदार्थ महिला तस्कर किंगपिन मैरी सोरेन को गिरफ्तार किया |
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ की तस्करी किया करती थी, यहां तक की शहर में जितने छोटे स्तर के मादक तस्कर है उन्हें मादक पदार्थ सप्लाई किया करती थी।
मालूम हो कि, बीते बुधवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एवं भक्ति नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन मादक पदार्थ तस्कर को ईस्टर्न बायपास इलाके से 4.802 kg मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था ।
वहीं भक्ति नगर थाने की पुलिस ने तीनों आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की थी ।
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने मुख्य महिला तस्कर किंगपिन मैरी सोरेन का नाम लिया था।
साथ ही आरोपी युवक प्रदीप मुंडा एवं दुर्गा सोरेन ने यह भी बताया कि, मिस मैरी सोरेन के कहने पर ही दोनों मालदा निवासी रसीज शेख से मादक पदार्थ लेने गए थे | बताते चलें कि, इस बड़े मादक पदार्थ की तस्करी को भक्ति नगर थाने के पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सहयोगीता से विफल कर दिया था
और कल भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर मादक पदार्थ के मुख्य महिला तस्कर किंगपिन मैरी सोरेन को सालूगाड़ा से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार मिस मैरी सोरेन दार्जिलिंग जिला के खोड़ीबाड़ी निवासी बताई जा रही है |
आज आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
कुख्यात मादक पदार्थ महिला तस्कर गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- August 21, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 645 Views
- 1 year ago