सिलीगुड़ी: देखा जाए तो इन दिनों महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं पुलिस प्रशासन भी महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंतित है और वो हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिससे महिलाओं को सुरक्षा मिले | महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर राजगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विशेष महिला पुलिस बल ने गश्त शुरू कर दिया है | सात सदस्यों से इस फोर्स का निर्माण किया गया है और इस फोर्स की प्रधान ममता तमांग है | बता दे कि, यह फोर्स महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए काम करेगी | गुरुवार को सुबह इस फोर्स ने रायगंज के भुटकी हाट इलाके में गश्ती की | यह विशेष महिला पुलिस बल दिन रात नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में गश्त लगाएगी, इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और यह हेल्पलाइन नंबर 112 है, इस नंबर पर कोई भी शिकायत कर पुलिस को सूचित कर सकता है और पुलिस सूचना मिलते हैं तुरंत कार्रवाई करेगी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)