हर साल की भांति इस साल भी बंगाल का नंबर वन पोर्टल खबर समय के द्वारा स्वाधीनता दिवस की संध्या पर देश का नंबर वन हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पूरी तरह सुपरहिट रहा. देश के जाने माने हास्य कवियों ने उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 5 बजे से कुर्सियों पर बैठे दर्शक तब तक कुर्सी से चिपके रहे, जब तक कि यह कार्यक्रम रात्रि लगभग 9:30 बजे समाप्त नहीं हो गया.
व्यस्तता के इस युग में खुलकर हंसी के मौके बहुत कम मिलते हैं. कार्यक्रम में आए लोगों ने अपने घर और व्यापार की टेंशन को भूलकर हास्य कवियों का खूब आनंद उठाया और कहकहे लगाए. यह कार्यक्रम खबर समय और रेडियो मिस्टी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की सफलता का श्रेय खबर समय के संपादक और स्वामी श्री संजय शर्मा को जाता है, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी.
कार्यक्रम के को स्पांसर द्वारिका ग्रुप ऑफ़ कंपनीज, मेगा डेवलपर्स और शैक्षणिक पार्टनर दिल्ली पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी थे. राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवियों में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, युवा हास्य कवि चेतन चर्चित, लाफ्टर किंग केसर देव मारवाड़ी, श्रीमती सोनल जैन और कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने अपने शब्दों और व्यंग्य बाण से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से किया गया. उदय स्कूल के मूक बधिर बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं राष्ट्रगान की शानदार प्रस्तुति की गई. उसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, SJDA के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़, खबर समय के संपादक संजय शर्मा और अनेक विशिष्ट अतिथियों का सम्मान हास्य सम्राट सुरेंद्र शर्मा ने किया. उपरोक्त के अलावा स्पॉन्सर में अर्बन पाम्स, उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस, द्वारिका ग्रुप आॅफ कंपनी, मेगा डेवलपर्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, पी एस एंटरप्राइजेज, आद्य कंस्ट्रक्शन, टॉप सेल टोयोटा,सेलकॉन ग्रुप, विनीत एंटरप्राइजेज, सिल्वर फार्म्स, रॉकस्टार, द फोर वेदाज, सिटी गोल्ड टी, एडमिन, मित्तल गार्डन, ब्राइट अकैडमी ,बंसल ग्राफिक्स एंड एडवरटाइजमेंट, ड्रीम्प्लेक्स एंटरटेनमेंट, महाराजा प्योर वेज रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड, कमल अग्रवाल, MIC, सिलीगुड़ी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, विजय एजेंसी, कमला फर्निशिंग, दिलीप चौधरी, पवन अग्रवाल, निशित अग्रवाल, संजय सिंह के अलावा ऑर्गेनाइजेशंस पार्टनर लायंस क्लब आफ पंजाबी पाड़ा, उदय स्कूल, विप्र फाउंडेशन, सिलीगुड़ी चैप्टर को भी सम्मानित किया गया.
मंच का संचालन खबर समय के संपादक श्री संजय शर्मा के अलावा राष्ट्रीय कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच द्वारा किया गया. सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़ और सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने नगर वासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया. युवा कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने व्यंग्यात्मक अंदाज में वर्तमान चुनौतियों पर सटीक प्रकाश डाला और देशभक्ति की लौ को दर्शकों के दिल में जलाने में सफल रहे. वहीं लाफ्टर किंग केसर देव मारवाड़ी, जो अपने विशिष्ट अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया.
जबकि हास्य सम्राट पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने समां ही बांध दिया. श्री सुरेंद्र शर्मा एक ऐसे हास्य कवि हैं, जिनके एक-एक अल्फ़ाज़ में व्यंग्य और हास्य का पुट होता है. वे खुद तो हंसते नहीं लेकिन श्रोताओं को पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं. आज भी वे इसी अवतार में नजर आए. छोटी-छोटी बातों को व्यंग्यात्मक अंदाज में प्रस्तुत करना और उसकी सर्जरी करना केवल सुरेंद्र शर्मा के वश की बात है. यह उन्होंने साबित कर दिखाया. सुरेंद्र शर्मा के अलावा श्रीमती सोनल जैन ने भी अपनी विशिष्ट शैली में कविता प्रस्तुत की. जबकि युवा हास्य कवि चेतन चर्चित ने कार्यक्रम को शीर्ष पर पहुंचा दिया. यह कार्यक्रम रात्रि 9.30 बजे समाप्त हुआ था.