January 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

छिनताई के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार !

सिलीगुड़ी: पुलिस ने छिनताई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया | बता दे कि, एनजेपी मजदूर कॉलोनी की निवासी बबिता रॉय बेटे के इलाज के लिए बैंक से 80 हजार रूपये निकाल कर टोटो से घर लौट रही थी | जैसे ही टोटो टीडीएस कॉलोनी इलाके में पहुंचा, वैसे ही एक बाइक पर दो व्यक्ति आए और बबिता के हाथों से रूपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए | इस मामले को लेकर एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी | शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसी कैमरे की मदद से इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया | मंगलवार की रात नौकाघाट इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार व्यक्ति राजगंज के फाटापुकुर का रहने वाला बताया गया है | पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से अभी तक छिनताई के रूपये बरामद नहीं किए गए है | बुधवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *